सिटी पेलेस के वार्षिक कैलेंडर ‘ वैष्णव सम्प्रदाय के धर्मध्वजी : मेवाड़ के 58 वें श्रीएकलिंग दीवान महाराणा राजसिंह ’ का विमोचन महाराणा मेवाड़ हिस्टोरिकल पब्लिकेशन्स ट्रस्ट, उदयपुर द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर ‘वैष्णव सम्प्रदाय के धर्मध्वजी : मेवाड़ के 58वें श्रीएकलिंग दीवान महाराणा राजसिंह (प्र.) का विमोचन महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ ने किया। कैलेंडर विमोचन के अवसर पर पब्लिकेशन्स ट्रस्ट के प्रबंधक गिरिराज सिंह ने बताया कि इस वर्ष 2019 के वार्षिक कैलेंडर में महाराणा राजसिंह (प्र.) के शासनाकाल (ई.स. 1652-1680) में मेवाड़ राज्य में हुए प्रगतिप्रद एवं ऐतिहासिक घटनाओं से सम्बन्धित चित्रों को दर्शाया गया है। कैलेंडर में सर्वप्रथम मेवाड़नाथ परमेश्वरांजी महाराज श्रीएकलिंगनाथजी का चित्र दिया गया है तथा राजसिंहजी के शासनकाल में पधारे श्रीद्वारकाधीशजी , श्रीनाथजी, श् रीनवनीतप्रियाजी तथा श्री विट्ठलनाथजी की छवियों व हवेलियों के चित्रों को दर्शाये गये हैं...
Posts
Showing posts from December, 2018