महाराणा कुम्भा जयंती पर कुम्भलगढ़, चित्तौड़गढ़, रणकपुर तथा उदयपुर के सिटी पेलेस व मोती मगरी में लगी ऐतिहासिक प्रदर्शनियां

सर्वांगीय मेवाड़ के निर्माता महाराणा कुम्भा 

महाराणा कुम्भा की 602वीं जयंती के अवसर पर महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर से कुम्भलगढ़ के ऐतिहासिक दूर्ग, चित्तौड़गढ़ के कुम्भा महल, रणकपुर के सूर्यनारायण मंदिर तथा उदयपुर के सिटी पेलेस व मोती मगरी में महाराणा कुम्भा के जीवनकाल से जुड़े ऐतिहासिक चित्रों व जानकारियों की प्रदर्शनियां लगाई गई हैं। 




महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि फाउण्डेशन की आउटरिच गतिविधियों का उद्देश्य वर्ष में मेवाड़ के महाराणाओं और उनके द्वारा जन एवं राज्यहितार्थ में किये गये कार्यों तथा उनके काल की ऐतिहासिक घटनाओं से मेवाड़ में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों एवं विद्यार्थियों को भी रू-ब-रू करवाना है। महाराणा कुम्भा शिल्पशास्त्र के ज्ञाता एवं अपने युग के प्रसिद्ध स्थापत्य निर्माता होने के साथ ही कला एवं कलाकारों के संरक्षक भी थे। मेवाड़ में लगभग 84 किलों मे से 32 किलों के निर्माण का श्रेय महाराणा कुम्भा को दिया जाता है। 



मेवाड़ राज्य की सीमाओं को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से आबू में अचलगढ़ (विक्रम सम्वत् 1509) व बंसतगढ़ का निर्माण करवाया। गोड़वाड़ क्षेत्र से सुरक्षा हेतु अजेय दुर्ग कुम्भलगढ़ (विक्रम सम्वत् 1515) का निर्माण एवं दुर्ग के चारों ओर 36 कि.मी. की परकोटे युक्त दिवार का निर्माण करवाया। ये निर्माण महाराणा कुम्भा की स्थापत्य अभिरूचि एवं राजनैतिक दूरदर्षिता का प्रमाण रहे। इसके अतिरिक्त चितौड़ दुर्ग का नवीनीकरण कर दुर्ग में प्रवेश हेतु पश्चिम की ओर दरवाजों और सुदृढ़ प्राचीर का निर्माण करवा दूर्ग का नवीन सुरक्षित प्रवेश मार्ग बनवाया। यही नहीं महाराणा कुम्भा के काल में चितौड़गढ़, अचलगढ,़ श्रीएकलिंगजी मंदिर, नागदा, कुम्भलगढ़, रणकपुर आदि में कई विश्वविख्यात मंदिरों का निर्माण व जीर्णोद्धार करवाया। चित्तौड़ दुर्ग में मंदिरों के अतिरिक्त जल आपूर्ति हेतु कुंडों, जलाशयों का निर्माण के साथ अपनी ऐतिहासिक विजय की स्मृति को बनाये रखने के लिये 9 मंजिला विजय स्तम्भ (मालवा विजय के उपलक्ष्य में) का निर्माण करवाया, जो भारतीय मूर्तिकला का अजायबघर भी कहलाता है। इन्हीं से संबंधित कई ऐतिहासिक जानकारियों एवं चित्रों आदि को प्रदर्शनी का हिस्सा बनाया गया है।



यह प्रदर्शनी सभी जगहों पर एक माह तक निरंतर रहेगी। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर ही चित्तौड़गढ़ के कुम्भा महल में चित्तौड़ के सांसद सीपी जोशी व नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा ने प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ किया जहाँ भारतीय पुरातत्व एवं सर्वेक्षण विभाग के वरिष्ठ संरक्षण सहायक सिद्धार्थ वर्मा व अन्य अधिकारीगण के अलावा शहर के कई जाने-माने लोग व पर्यटक उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

Miss India World Aditi Arya unveils scintillating range of “D’or Premium Bathroom Accessories” by Prayag

IIFL Home Loan opens first 'Sammaan LAP' branch at Laxmi Nagar, Delhi

‘Shilpi Gupta Surkhab’ - A Dubai based couture label, launched in Delhi.